Jharkhand News: झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

इस अवसर पर अध्यक्ष सोहराय हांसदा ने कहा कि  राहुल कुमार मूर्मू  पाकुड़ जिला के ग्राम रोला, महेशपुर प्रखंड  का निवासी है।

Jharkhand Police Association President was given a grand welcome news in hindi

Jharkhand News: जैनामोड़, आतु सुसार समिति एवं आदिवासी विकास मंच के संयुक्त तत्वावधान में झारखंड प्रदेश पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ‌राहुल कुमार मूर्मू का  जैनामोड़ स्थित बाबा तिलका मांझी चौक पर   भव्य स्वागत किया गया।

स्वागत समारोह का नेतृत्व  आतु सुसार समिति के अध्यक्ष सोहराय हांसदा एवं आदिवासी विकास मंच के सचिव सोहन मूर्मू ने फुल -माला पहनाकर किया । इनके स्वागत समारोह के अवसर पर दर्जनों आदिवासी -संथाल समाज के सदस्य शामिल थे । इस अवसर पर अध्यक्ष सोहराय हांसदा ने कहा कि  राहुल कुमार मूर्मू  पाकुड़ जिला के ग्राम रोला, महेशपुर प्रखंड  का निवासी है।

देश के इतिहास में 105 वर्षों की दौरान पहली बार पुलिस एसोसिएशन में 32 वर्ष के युवक ने चुनाव जीत कर आदिवासी समाज का मनोबल को बढ़ाया है। राहुल कुमार मूर्मू एक गरीब और किसान परिवार से आते है। इनके पिता सुनील मूर्मू, माता दुलारी मरांडी, किसान परिवार से हैं।

छोटे से गांव से झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने पर आदिवासी समाज और पुलिस एसोसिएशन के सदस्य सहित अधिकारी जगह-जगह पर स्वागत समारोह आयोजित कर रहे हैं । जैनामोड़ स्थित सगुन युथ कलेक्शन के प्रोपराइटर एवं आतु सुसार समिति के कोषाध्यक्ष महेश मरांडी के द्बारा संथाली वस्त्र (गमछा ) ओढ़ाकर पुलिस एसोसिएशन के  अध्यक्ष को सम्मानित किया गया।

आयोजित समारोह के माध्यम से अध्यक्ष श्री मूर्मू ने कहा कि आदिवासी समाज के अगुवाई करने वाले नेता शिक्षा, संस्कृति और संस्कार को बढ़ावा देने के प्रति जागरूकता अभियान चलाने का काम करें। इस स्वागत समारोह के अवसर पर मुख्य रूप से  राजीव कुमार मुंडा, सोहराय हांसदा, सोहन मूर्मू, राजु मुंडा , सुरेंद्र  मूर्मू, राजदेव मूर्मू, , महेश मरांडी, अजीत मूर्मू, सनातन हांसदा, तुलसी मरांडी, दशरथ टुडू, भागवत मूर्मू आदि उपस्थित थे।

(For more news apart from Jharkhand Police Association President was given a grand welcome News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)