Bokaro Steel Plant News: बीएसएल के द्वारा आवंटित आवासों को किराया में ना दे अन्यथा होगी करवाई

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

आवंटित कंपनी आवासों के दुरुपयोग पर सर्कुलर जारी किया गया।

Do not rent out the houses allotted by BSL, otherwise action will be taken Hindi News

Bokaro (निर्मल महाराज): बोकारो स्टील सिटी में बीएसएल के आवासों को किराए पर देने का मामला तूल पकड़ रहा है। आवंटित कंपनी आवासों के दुरुपयोग पर सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें कर्मचारियों-अधिकारियों को चेतावनी दी गई है।बीएसएल प्रबंधन का कहना है कि प्राप्त जानकारी के अनुसार कई मामलों में बीएसएल  कर्मचारियों द्वारा आवासीय क्वार्टरों को किराए पर दिया गया है।

यह आवास आवंटन नियमावली (HAR)-2017 के क्लॉज 2 (इल) (3) का गंभीर उल्लंघन है, जिसके अनुसार किसी व्यक्ति को आवंटित क्वार्टर का सम्पूर्ण या किसी भी हिस्से का उपयोग आवंटक और उनके परिवार के सदस्य के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को बिना प्रबंधन की स्पष्ट लिखित अनुमति के करना कदाचार माना जाएगा एवं इसे गंभीरता से लिया जाएगा।

कर्मचारियों से अनुरोध किया गया है कि वे कंपनी के आवासीय क्वार्टरों के आवंटन और उपयोग से संबंधित नियमों और विनियमों का पालन करें। कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का उल्लंघन ना करने की सलाह दी गई है। अन्यथा कंपनी के मौजूदा नियमों के अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।इस सर्कुलर की प्रतिलिपि सभी डीआरओ, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ), मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), महाप्रबंधक (सं. एवं प्रशा.) को भेजी गई है।

(For more news apart from Do not rent out the houses allotted by BSL, otherwise action will be taken news in hindi, stay tuned to Roznaspokesman Hindi)