Aadi Karmayogi Campaign: आदि कर्मयोगी अभियान को सफल बनाने में मीडिया की अहम भूमिकाः उपायुक्त

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

जिले के सभी पंचायतों में दिशोम गुरू स्व. शिबू सोरेन के सम्मान में रात्रि पाठशाला का होगा आयोजन

Media plays an important role in making Adi Karmayogi campaign successful: Deputy Commissioner Hindi News

Bokaro( निर्मल महाराज): आदिवासी समाज को उनका हक अधिकार दिलाने, उनका सर्वांगीण विकास को लेकर जनजातीय कार्य मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा आदि कर्मयोगी अभियान - रेस्पॉन्सिव गवर्नेस प्रोग्राम की शुरूआत की गई है। जैसा कि नाम से ही प्रतित हो रहा है आदि कर्मयोगी, आदिवासी समाज के लिए जो कार्य करें, वह आदि कर्मयोगी है। 

उक्त बातें उपायुक्त  अजय नाथ झा ने कहीं। वह गुरुवार को समाहरणालय सभागार में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे।   

उन्होंने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान  रेस्पॉन्सिव गवर्नेस प्रोग्राम के तहत आदिवासी बहुल जिले के 125 चिन्हित गांव के लोगों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से शतप्रतिशत अच्छादित किया जाना है। यह सभी कार्यों स्वास्थ्य, शिक्षा, कल्याण, समाज कल्याण, वन प्रमंडल जैसे विभिन्न 17 विभागों के पदाधिकारियों के समन्वय से पूरा किया जाएगा।

इस क्रम में पिछले दिनों राज्य स्तर पर जिले के आठ पदाधिकारियों को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिया गया। उनके द्वारा आज समाहरणालय सभागार में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों  बीडीओ सीओ को जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित कर कार्यक्रम की विस्तृत कार्य योजना से अवगत कराया गया। 

उपायुक्त ने कहा कि आगामी 30 से 1 सितंबर तक आवासीय रूप से प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया जाएगा, जो आगे प्रखंड व पंचायत स्तर पर आदि कर्मयोगी को प्रशिक्षण देंगे। 

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिले की सभी पंचायतों में रात्रि पाठशालाएं चलाई जाएंगी। ये रात्रि पाठशालाएं दिशोम गुरू स्व. शिबू सोरेन के सम्मान में आयोजित की जाएंगी। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण बुजुर्गों कामगार  श्रमिकों को शिक्षा का अवसर देना, साथ ही समाज में शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

(For more news apart from Media plays an important role in making Aadi Karmayogi campaign successful: Deputy Commissioner News in Hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)