Bokaro News: बीजीएच में भर्ती ठेका श्रमिकों के लिए राउरकेला और भिलाई से बुलाए गए विशेषज्ञ
बीजीएच के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ अनिंदो मंडल के साथ मिलकर मरीज़ों का इलाज करेंगे।
Bokaro News In Hindi: बोकारो(निर्मल महाराज) - 28 सितंबर को बीएसएल के एसएमएस -2 में हुई घटना में बर्न इंजूरी के कारण भर्ती किए गए तीनों ठेका श्रमिकों के बेहतर इलाज के लिए प्रबंधन प्रयासरत है। इस दिशा में 29 सितंबर को सुबह एक विशेष विमान से इस्पात जनरल अस्पताल, राउरकेला से विशेषज्ञ डॉ गिरिजा शंकर साहू बोकारो बुलाए गए हैं जहाँ वे बीजीएच के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ अनिंदो मंडल के साथ मिलकर मरीज़ों का इलाज करेंगे।
इसी कड़ी में भिलाई स्टील प्लांट के जेएलएन अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर से बर्न यूनिट के विभागाध्यक्ष डॉ उदय कुमार भी बीजीएच के चिकित्सकों की टीम को मरीज़ों के इलाज में सहयोग करने हेतु 29 सितंबर की शाम बोकारो पहुँच जाएंगे।बोकारो स्टील प्रबंधन ने घटना की जाँच के लिए तीन सदस्य कमिटी का गठन कर दिया है।बोकारो इस्पात प्रबंधन इस कठिन समय में प्रभावित कर्मियों और उनके परिवारों के साथ खड़ा है, साथ ही उन्हें हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता है।
(For more news apart from Experts called from Rourkela and Bhilai for contract workers recruited in BGH news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)