Jharkhand News: राज्य के एक स्कूल में दिल दहला देने वाली घटना, शिक्षक ने अपने दो सहकर्मियों की गोली मारकर की हत्या
घटना रांची से करीब 300 किलोमीटर दूर पोरइयाहाट के अपग्रेडेड हाई स्कूल में सुबह करीब 11 बजे घटी।
Teacher shoots dead two colleagues in Jharkhand school
Jharkhand News: झारखंड के गोड्डा जिले में एक सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने अपने दो सहकर्मियों की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी और बाद में खुद को भी गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर लिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना रांची से करीब 300 किलोमीटर दूर पोरइयाहाट के अपग्रेडेड हाई स्कूल में सुबह करीब 11 बजे घटी।
गोड्डा के पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘दो शिक्षकों के शव स्कूल के एक कमरे में खून से लथपथ मिले जिनमें एक महिला थी। वहीं आरोपी शिक्षक भी गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला है। (भाषा)
(For more news apart from Jharkhand News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)