Ranchi News:‘हूल क्रांति दिवस’ अमर नायक सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा पर कांग्रेस ने किया माल्यापर्ण
सिद्धू-कान्हू एवं चांद-भैरव ने 150 वर्ष पूर्व अंग्रेजों के शोषण एवं अत्याचार के खिलाफ स्वाभिमान एवं आत्मसम्मान के लिए संघर्ष का बिगुल फूंका
Ranchi News In Hindi:रांची,झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में ‘‘हूल क्रांति दिवस’’ के अवसर पर सिद्धू कान्हू पार्क में संथाल हूल के अमर नायक सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा एवं कांग्रेस भवन में चित्र पर माल्यापर्ण कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड के महान सपूत सिद्धू-कान्हू एवं चांद-भैरव ने 150 वर्ष पूर्व अंग्रेजों के शोषण एवं अत्याचार के खिलाफ स्वाभिमान एवं आत्मसम्मान के लिए संघर्ष का बिगुल फूंका था।
यह आंदोलन 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन की पृष्ठभूमि थी। यह सबसे अधिक संगठित और सशक्त आंदोलन था जिसमें संथाली अपनी मातृभूमि की खातिर कुर्बान होने को तैयार हो गए। एक छोटे से गांव से शुरू हुये हूल से पूरे संथाल में ऊर्जा का संचार हुआ, जिसे तत्कालीन अंग्रेज सरकार की नींद उड़ा दी थी।
आज के दिन हम झारखंडवासियों को उन महान सपूतों के त्याग बलिदान से प्रेरणा लेकर झारखंड राज्य को विकास के पथ पर आगे बढ़ाते हुए समृद्ध एवं विकसित राज्य बनाने का संकल्प लेना होगा।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के संगठन महासचिव अमूल नीरज खलको, मदन मोहन शर्मा,सतीश पाल मुंजनी, सोनाल शांति,गजेंद्र सिंह,कमल ठाकुर, रमा खलको,गौतम उपाध्याय, राकेश किरण महतो,अजय सिंह, एनुल हक,रमेश पांडे,चंदन बैठा, मनोज कुमार महतो,गुलजार अहमद,सुरेन राम,हृदय आनंद यादव,जगन्नाथ साहू,अर्चना मिर्धा शिवटहल नायक सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
(For more news apart from Congress garlanded the statue of Sidhu-Kanhu News update in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)