Bokaro News: झारखंड राज्य के मुख्य सचिव पहुंचे बोकारो , बोकारो स्टील प्लांट का किया दौरा
कोक ओवेन, सीआरएम-3 सहित विभिन्न इकाइयों का लिया जायजा
Bokaro News In Hindi: बोकारो(निर्मल महाराज)- शनिवार को मुख्य सचिव अलका तिवारी एवं पूर्व मुख्य सचिव डी के तिवारी ने बोकारो स्टील प्लांट का दौरा किया। इस दौरान कोक ओवेन, कॉल केमिकल्स, बीएफ-2, एसएमएस-2 एवं सीसीएस, एचएसएम, एवं सीआरएम-3 सहित कई महत्वपूर्ण उत्पादन इकाइयों का अवलोकन किया।
दौरा के उपरांत मुख्य सचिव ने बीएसएल प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की। उन्होंने जिला प्रशासन बीएसएल दोनों को आपसी संवाद को नियमित रखने और बेहतर समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया।
मुख्य सचिव ने बोकारो की स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु ठोस प्रयास करने पर बल देते हुए बीएसएल प्रबंधन और जिला प्रशासन को आपसी सहयोग से कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने बोकारो की विकास संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए उन्हें धरातल पर उतारने की दिशा में ठोस कदम उठाने को कहा।
इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिया। दौरा के दौरान बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज बी के तिवारी, उपायुक्त अजय नाथ झा, सूचना एवं जन संपर्क प्रमुख मणि कांत धान , अभिनव शंकर ,उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी तथा बीएसएल प्रबंधन के वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
(For More News Apart From Chief Secretary of Jharkhand State reached Bokaro and visited Bokaro Steel Plant News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)