Bokaro News: शिवप्रिया इस्पात उद्योग में घायल श्रमिकों का हाल लेने अस्पताल पहुंचे उपायुक्त
करखाना निरीक्षक के अनुपस्थिति पर उपायुक्त ने जताई नाराजगी, अगले आदेश तक वेतन स्थगित करने का दिया निर्देश
Bokaro News In Hindi: बोकारो (निर्मल महाराज) बालीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवप्रिया इस्पात उद्योग में रविवार सुबह हुए हादसे में घायल दो श्रमिकों लखन टुडू एवं अखिल कुमार का उपचार बोकारो जनरल अस्पताल में चल रहा है । दोनों मजदूर ब्लास्ट फर्नेस में अचानक हुए धमाके के कारण बुरी तरह झुलस गए थे।घटना की जानकारी मिलते ही उपायुक्त अजय नाथ झा स्वयं बीजीएच पहुंचे और दोनों घायलों से मिलकर उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली।
उन्होंने अस्पताल प्रबंधन एवं चिकित्सकों से मुलाकात कर इलाज की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की तथा निर्देश दिया कि इलाज में कहीं कोई कमी नहीं हो, दोनों को बेहतर उपचार करें।उपायुक्त ने कहा कि,प्रशासन की पहली प्राथमिकता घायल श्रमिकों का समुचित इलाज सुनिश्चित करना है। जिला प्रशासन हरसंभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। उपायुक्त ने कहा कि यह एक गंभीर औद्योगिक लापरवाही का मामला प्रतीत हो रहा है और इसकी विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। जांच के लिए एसडीएम चास प्रांजल ढांडा को प्राधिकृत किया गया है। उन्हें 72 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं औद्योगिक सुरक्षा मानकों के उल्लंघन का परिणाम होती हैं, और इस दिशा में प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं पुनः नहीं हों। उपायुक्त ने औद्योगिक इकाइयों को कहा कि इस तरह की घटनाएं अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं और यह संकेत देती हैं कि कहीं न कहीं सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है। ऐसी लापरवाहियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उपायुक्त ने जिले की सभी औद्योगिक इकाइयों को कहा कि वे अपने-अपने संयंत्रों में राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय औद्योगिक सुरक्षा मानकों तथा फैक्ट्री संचालन की मानक प्रक्रिया (एसओपी) का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले सुरक्षा मानकों से संबंधित सर्टिफिकेट प्राप्त करें, तभी इकाइयों का संचालन शुरू करें।
उपायुक्त ने कहा कि सभी उद्योगों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके कार्यस्थलों पर श्रमिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता हो। प्रत्येक फैक्ट्री में सेफ्टी ऑडिट, उपकरणों की नियमित जांच, प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती तथा आपातकालीन व्यवस्था की समीक्षा आवश्यक है।मौके पर करखाना निरीक्षक के अनुपस्थित रहने को लेकर उपायुक्त ने नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को अगले आदेश तक के लिए कारखाना निरीक्षक का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया। वहीं, उन्हें अविलंब जिला मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा। उपायुक्त ने करखाना प्रबंधन को दोनों श्रमिकों के स्वस्थ होने तक उनके परिजनों को प्रतिमाह श्रमिकों को दिए जाने वाले मानदेय का भुगतान करने का निर्देश दिया। कहा कि यह श्रमिकों का हक अधिकार है। इसे प्रशासन सुनिश्चित करेगा।
जानकारी हो कि, शिवप्रिया इस्पात उद्योग में इगनोट (इंगट) का उत्पादन होता है। रविवार की सुबह उत्पादन प्रक्रिया के दौरान ब्लास्ट फर्नेस में विस्फोट हो गया, जिससे दो श्रमिक झुलस गए। हादसे के बाद तत्काल दोनों को बीजीएच लाया गया, जहां वे चिकित्सकीय निगरानी में हैं। मौके पर एसडीएम चास प्रांजल ढ़ांडा, बियाडा के क्षेत्रीय उप निदेशक मनोज कुमार, श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार, चास अंचलाधिकारी दिवाकर दूबे, शिवप्रिया इस्पात उद्योग के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
(For More News Apart From Dc reached hospital to inquire about condition of injured workers in Shivpriya steel industry News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)