Jharkhand Train Accident: तेज रफ्तार हाबरा-मुंबई मेल मालगाड़ी से टकराई, 2 की मौत, 20 घायल
ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.
Jharkhand Train Accident: झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार सुबह 3.43 बजे मुंबई-हावड़ा मेल (12810) की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। पटरी से उतरा डिब्बा बगल की पटरी पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गया। ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ. घायलों को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल लाया गया. मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद थे.
चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से एक राहत ट्रेन और सभी एंबुलेंस मौके पर पहुंच गयी हैं.
मालगाड़ी के एक डिब्बे से टकराने के बाद मुंबई हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। 2 यात्री कोच के अंदर फंस गए। एनडीआरएफ ने कोच काटकर दोनों को बाहर निकाला लेकिन दोनों की मौत हो गई।
(For More News Apart from Jharkhand News: Habra-Mumbai mail collides with goods train, 2 dead, 20 injured, Stay Tuned To Rozana Spokesman)