Bokaro News: मामूली विवाद को लेकर दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

घटना के बाद घायल रवि को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था

A friend killed his friend over a petty dispute Bokaro News in hindi

Bokaro News In Hindi: बोकारो (निर्मल महाराज)- बीएस सिटी थाना क्षेत्र के कोटा कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। आरोपी अमन कुमार झा ने अपने ही दोस्त एल एस कॉलोनी निवासी रवि कुमार को आपसी मामूली विवाद को लेकर चाकू से गला में वार कर हत्या कर दी।

बोकारो पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देशानुसार, नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अमन कुमार झा को गिरफ्तार किया गया एवं हत्या में प्रयुक्त खून से सना चाकू और खून लगे कपड़े बरामद किया गया।

घटना के बाद घायल रवि को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन ने प्रेस वार्ता  में बताया कि रवि कुमार ने एक व्यक्ति से मोबाइल लिया था जिसे वह लौटा नहीं रहा था।

इसी मोबाइल को वापस करने को लेकर अमन लगातार दबाव डाल रहा था। इसी बात पर दोनों दोस्तों के बीच विवाद हुआ और अमन ने घर से चाकू लाकर रवि की गला पर वार कर दिया। परिजनों ने इस मामले में दो अन्य लोगों को भी आरोपी बताया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

(For more news apart from A friend killed his friend over a petty dispute Bokaro latest News in Hindi, stay tuned to Rozana spokesman Hindi)