Bokaro News: यूनियन कार्यालय में बोकारो स्टील प्लांट के निर्देशक प्रभारी विदाई समारोह का आयोजन
कर्मचारियो का प्लांट के प्रति निस्वार्थ समर्पण ही बीएसएल प्लांट की सफलता की कुंजी है ।निर्देशक प्रभारी बी के तिवारी
Bokaro News In Hindi: बोकारो (निर्मल महाराज)- इसी माह यानी दो दिन बाद 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे बोकारो स्टील प्लांट के निर्देशक प्रभारी बी के तिवारी के सम्मान में सेक्टर 4/जी स्थित भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ के कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।
संघ के महामंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि विगत दिनों बी के तिवारी कोक ओवन एवं कोक केमिकल विभाग के मुख्य महाप्रबंधक के रूप में पहले कोक ओवन का उत्पादन बढ़ाया, उसके पश्चात ईडी वर्क्स के पद पर रहते हुए उन्होने बीएसएल के सभी विभागो का कायाकल्प किया, जिसके फलस्वरूप उन्हे प्रमोशन देकर बीएसएल का डायरेक्टर इंचार्ज बनाया गया।
बीएसएल का कमान उनके हामें आते ही बीएसएल के कई विभाग जैसे कि ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस न्यू, एसएमएस-2 सीसीएस, सीआरएम 3 का उत्पादन दिनों दिन नई ऊंचाइयों पर पहुँचने लगा, जिसके कारण बीएसएल ने कमाई का भी नया रेकॉर्ड बनाया।
उन्होंने कहा कि हम सभी कर्मचारियो को बी के तिवारी जैसे डायरेक्टर इंचार्ज की कमी हमेशा खलेगी।बीके तिवारी ने कहा कि मैंने हमेशा से ही सभी कर्मचारियों को बीएसएल के परिवार की तरह देखा है। उन्होंने कहा क़ि बीएसएल में मेरे वर्ष के कार्यकाल में मुझे कर्मचारियों का साथ हमेशा मिला है। यह कर्मचारियो का प्लांट के प्रति निस्वार्थ समर्पण ही बीएसएल की सफलता की कुंजी है।
कार्यक्रम से मैं अभिभूत हूँ और आशा करता हूँ कि भविष्य में भी सभी कर्मचारी ऐसे ही अपना योगदान बीएसएल को आगे बढ़ाने में देते रहेंगे। इस विदाई समारोह में निर्देशक प्रभारी बी के तिवारी भावुक हो गए।
(For more news apart from Bigg Boss 19 first captain and eliminated member back latest News in Hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)