सेल-एसआरयू और आईओसीएल के बीच एमओयू: रामगढ़ स्थित एसआरयू संयंत्र को मिलेगी पाइप्ड नेचुरल गैस आपूर्ति
इस एमओयू के अंतर्गत रामगढ़ स्थित सेल-एसआरयू यूनिट (आईएफआईसीओ संयंत्र) को पाइप्ड नेचुरल गैस की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
Bokaro (निर्मल महाराज) - बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी सभागार में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड भारत सरकार की दो महारत्न कंपनियों के बीच बीते दिन को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। इस अवसर पर बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी बी. के. तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (एसआरयू) पी. के. रथ, अधिशासी निदेशक (आईओसीएल) मनोज कुमार शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक (एसआरयू-ऑपरेशन) आर. के. सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (एसआरयू-प्रोजेक्ट्स) राजन आनंद, महाप्रबंधक (आईओसीएल) ए. के. बेहरा, महाप्रबंधक एवं यूनिट इंचार्ज (एसआरयू-आईएफआईसीओ एवं रांची रोड) पी. के. गुप्ता तथा महाप्रबंधक (एसआरयू-प्रोजेक्ट्स) केशरी नंदन सहित सेल-एसआरयू और आईओसीएल के अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस एमओयू के अंतर्गत रामगढ़ स्थित सेल-एसआरयू यूनिट (आईएफआईसीओ संयंत्र) को पाइप्ड नेचुरल गैस की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। अब तक यहां टनल किल्न में रिफ्रेक्ट्री ईंटों की फायरिंग के लिए फर्नेस ऑयल का प्रयोग किया जाता रहा है। पीएनजी के उपयोग से न केवल ईंधन दक्षता और परिचालन सुरक्षा में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, बल्कि फर्नेस ऑयल के भंडारण, परिवहन और हीटिंग से जुड़े जोखिम भी समाप्त होंगे। इसके अतिरिक्त, रिफ्रेक्ट्री ईंटों की गुणवत्ता में सुधार होगा, पर्यावरण एवं ऊर्जा संरक्षण मानकों का बेहतर अनुपालन सुनिश्चित होगा तथा कार्बन डाइऑक्साइड, कण पदार्थ और अन्य हानिकारक गैसों के उत्सर्जन में भी उल्लेखनीय कमी आएगी।
यह पहल न केवल सेल की पर्यावरण संरक्षण और सतत औद्योगिक संचालन के प्रति प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करती है, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देने की भारत सरकार की नीति को भी गति और मजबूती प्रदान करती है।
(For more news apart from SRU plant at Ramgarh will get piped natural gas supply news in hindi , stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)