मुख्यमंत्री से ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले बच्चों ने मुलाकात की

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ में आयोजित ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप- 2022 में पदक जीतने वाले बच्चों ने भी शिष्टाचार मुलाकात की।

Children who won medals in All India Karate Championship met the Chief Minister

जमशेदपुर :  मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन जिला भ्रमण कार्यक्रम के तहत सरायकेला खरसावां जिले से सड़क मार्ग से आज देर रात जमशेदपुर पहुंचे। यहां आने के उपरांत उन्होंने मरीन ड्राइव के चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि मरीन ड्राइव को इस तरह से विकसित किया जाए कि देश- दुनिया के पर्यटक यहां आने के लिए आकर्षित हो सकें। मुख्यमंत्री ने परिसदन में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

उन्होंने कहा कि आपकी समस्याओं के शीघ्र निराकरण को लेकर सभी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी । मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ में आयोजित ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप- 2022 में पदक जीतने वाले बच्चों ने भी शिष्टाचार मुलाकात की। इससे पहले मुख्यमंत्री के जमशेदपुर आगमन पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री के काफिले में मंत्री  चम्पाई सोरेन,  सत्यानंद भोक्ता और  बन्ना गुप्ता, तथा विधायक घाटशिला  राम दास सोरेन, विधायक, ईचागढ़ श्रीमती सविता महतो, विधायक, बहरागोड़ा  समीर मोहंती, विधायक पोटका  संजीव सरदार, विधायक जुगसलाई  मंगल कालिंदी, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्रीमती विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक  प्रभात कुमार मौजूद थे।