Bokaro News: उपायुक्त ने पॉलिटेकनिक कॉलेज का किया निरीक्षण

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

इसी के आलोक में उपायुक्त  ने बुधवार को टीम के साथ कॉलेज का निरीक्षण किया।

Deputy commissioner inspected the polytechnic college news in hindi

Bokaro News In Hindi: बोकारो(निर्मल महाराज)- बोकारो जिला उपायुक्त अजय नाथ झा को  खुंटरी जरीडीह पॉलिटेकनिक कॉलेज,  के छात्रावास में पेयजल संकट, शौचालय की खराब स्थिति एवं अन्य सुविधाओं की कमी की शिकायत प्राप्त हुई थी।

इसी के आलोक में उपायुक्त  ने बुधवार को टीम के साथ कॉलेज का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने कॉलेज के शैक्षणिक माहौल, छात्रावास व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता, स्वास्थ्य सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य आधारभूत संरचनाओं का जायजा लिया।

वहीं, उपायुक्त ने कॉलेज स्थित सभागार में बैठक भी किया। मौके पर उपस्थित कॉलेज प्राचार्य  मनोज कुमार महतो व अन्य को छात्रों की मूलभूत आवश्यकताओं से कोई समझौता नहीं करने की बात कहीं। उन्होंने सभी आवश्यक संसाधन एवं सुविधा अविलंब उपलब्ध कराने के दिशा में अविलंब कार्य करने को कहा।

उपायुक्त ने कॉलेज परिसर, क्लास रूम, छात्रावास, शौचालय, खेल मैदान और अन्य हिस्सों की स्थिति को देख स्वच्छता को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। परिसर में झाड़ियां, कूड़ा-कचरा एवं शौचालयों की दुर्व्यवस्था को देख नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कॉलेज प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिया कि 15 दिनों में समुचित सफाई सुनिश्चित करें। साथ ही, नियमित साफ-सफाई का स्थायी तंत्र विकसित करने को कहा।

(For more news apart from Deputy commissioner inspected the polytechnic college News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)