Bokaro News: तीन युवकों को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

पुलिस ने सेक्टर 3 से मनु राय उर्फ मनु भूमिहार और हर्षित कुमार को हिरासत में लिया। 

Police arrested three youths with weapons News In Hindi

Bokaro News In Hindi: बोकारो (निर्मल महाराज)-  बोकारो के सेक्टर तीन थाना क्षेत्र में गुटबाजी की गुप्त सूचना पर  बोकारो पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देशानुसार सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन  युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने सेक्टर 3 से मनु राय उर्फ मनु भूमिहार और हर्षित कुमार को हिरासत में लिया।  इन दोनों को थाना लाने के बाद, बाइक से आए एक अन्य सहयोगी को भी थाना के मुंशी विजय कुमार ने दौड़ाकर  मुकुल ठाकुर नामक युवक को पकड़ लिया। मुकुल के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली और एक धारदार भुजाली बरामद किया गया । साथ ही उसकी बुलेट मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

(For more news apart from Police arrested three youths with weapons News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)