Punjab News: बच्ची समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने की आत्महत्या; सुसाइड नोट भी बरामद
मिली जानकारी के अनुसार परिवार कर्ज से परेशान था.
Five members of the same family, including a girl, committed suicide News In Hindi: पंजाब के जालंधर के गांव डरौली खुर्द में एक ही परिवार के पांच सदस्यों द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतकों में मनमोहन सिंह पुत्र आत्मा सिंह (55), उनकी पत्नी सरबजीत कौर, उनकी 2 बेटियां ज्योति (32) और गोपी (31) और ज्योति की बेटी अमन (3) शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार परिवार कर्ज से परेशान था.
मृतक मनमोहन सिंह के दामाद सरबजीत सिंह ने बताया कि वह काफी देर से फोन कर रहे थे लेकिन परिवार से किसी ने फोन नहीं उठाया. शव बिस्तर पर पड़े थे. आदमपुर डाकघर में मनमोहन सिंह प्रभारी थे।
ये भी पढ़ें : LPG Price Cut: नए साल के मौके पर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में मामूली कटौती; जानें क्या है नई रेट
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रात 8.20 बजे थानाध्यक्ष मंजीत सिंह और डीएसपी आदमपुर विजय कुंवर सिंह वहां पहुंचे. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है, मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें मनमोहन सिंह ने लिखा है कि आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने कर्ज लिया था और इसकी जानकारी उनके परिवार वालों को हो गई.
ये भी पढ़ें : Petrol Diesel Price: नए साल पर पंजाब में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल; जानिए राज्यों में क्या है नई कीमतें
To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.
इस कारण घर में हमेशा कलह रहता था। इसी परेशानी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जालंधर सिविल अस्पताल भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी मृतकों के गले पर चोट के निशान हैं, जिससे लगता है कि सभी को फांसी पर लटकाया गया है.
(For more Punjabi news apart from Five members of the same family, including a girl, committed suicide News In Hindi:LPG cylinder Price Cut , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)