CM Mann Wife Dr Gurpreet Kaur Pregnancy News: सीएम मान के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, इसी महीने बनेंगे पिता
मुख्यमंत्री ने कहा था, ''मेरे घर भी खुशी आने वाली है और मेरी पत्नी डाॅ. गुरप्रीत कौर सात महीने की गर्भवती है.
CM Mann Wife Dr Gurpreet Kaur Pregnancy News In Hindi: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर इस महीने (मार्च 2024) खुशियां आने वाली हैं। सीएम मान ने खुद इस बात का ऐलान किया था. मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने संबोधन के दौरान कहा कि उनकी पत्नी डाॅ. गुरप्रीत कौर प्रेग्नेंट हैं और मार्च में उनके घर एक न्नहा मेहमान आने वाला है.
मुख्यमंत्री ने कहा था, ''मेरे घर भी खुशी आने वाली है और मेरी पत्नी डाॅ. गुरप्रीत कौर सात महीने की गर्भवती है. चाहे लड़का हो या लड़की, हमने टेस्ट नहीं कराया है, बस बच्चा स्वस्थ होना चाहिए।”
बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और डाॅ. गुरप्रीत कौर की शादी जुलाई 2023 में हुई थी. मुख्यमंत्री मान की यह दूसरी शादी थी, पहली शादी से उनके दो बच्चे हैं, जो विदेश में रहते हैं।
(For more news apart from Punjab CM Bhagwant Mann wife Dr Gurpreet Kaur Pregnancy Delivery Baby News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)