पंजाब में सुस्त है मॉनसून: अगले 2 दिन बारिश की संभावना कम

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

बीते दिन की बात करें तो सबसे ज्यादा बारिश चंडीगढ़ में दर्ज की गई.

Monsoon is sluggish in Punjab: Chances of rain less for next 2 days

चंडीगढ़: पंजाब पहुंचते ही मॉनसून धीमा पड़ने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. जिससे अगले 3 दिनों में तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. दिन का अधिकतम तापमान, जो अभी 33 डिग्री के आसपास है, 36 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा। इसके साथ ही छह जुलाई तक पूरे पंजाब में मानसून सामान्य से कम रहने की संभावना है.

बीते दिन की बात करें तो सबसे ज्यादा बारिश चंडीगढ़ में दर्ज की गई. चंडीगढ़ में 24.6 मिमी, लुधियाना में 22.4 मिमी, पटियाला में 20.4 मिमी और फिरोजपुर में 9.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. उधर, पंजाब के न्यूनतम तापमान में पिछले दिन के मुकाबले 1.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। तीनों शहरों में बारिश के कारण मोहाली और चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पंजाब और हरियाणा में 4 जुलाई से बारिश होने की संभावना है, लेकिन ये बारिश भी काफी कम होगी. 2 और 3 जुलाई को बारिश की सिर्फ 25 फीसदी संभावना है. वहीं, 4 जुलाई को बारिश की 50 फीसदी संभावना है, लेकिन ये भी पश्चिम और पूर्वी मालवा में ही हो होगी।