भारत पाकिस्तान सीमा से काउंटर इंटेलिजेंस ने तीन करोड़ की हेरोइन की बरामद
एक प्लास्टिक की बोतल मिली, जिस पर प्लास्टिक टेप लिपटा हुआ था.
अमृतसर - भारत और पाकिस्तान की साझी अंतरराष्ट्रीय अटारी वाघा सीमा के नजदीक बीएसएफ क्षेत्र के भारतीय गांव धनोय खुर्द से काउंटर-इंटेलिजेंस को बड़ी सफलता मिली है।
अमृतसर की स्पेशल टीम ने ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से आई हेरोइन बरामद कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस संबंध में जानकारी देते हुए काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर के इंस्पेक्टर इंदरदीप सिंह ने बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित भारतीय गांव धनोय खुर्द के सामने भारत द्वारा लगाई गई कंटीली तार के पास जहां बीएसएफ पोस्ट और बॉर्डर एरिया पड़ता है, मुखबिर ने सूचना दी थी कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन यहां गिराई गई है.
काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर की ओर से इस गांव के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जहां से कुछ देर बाद एक प्लास्टिक की बोतल मिली, जिस पर प्लास्टिक टेप लिपटा हुआ था. उन्होंने बताया कि बोतल खोलने पर उसमें करीब 450 ग्राम हेरोइन मिली, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ढाई से तीन करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है.