Punjab Holidays News: पंजाब में कल और परसों छुट्टी, बंद रहेंगे बैंक, स्कूल और कॉलेज

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

पंजाब में कल और परसो सार्वजनिक अवकाश रहने वाला है.

Punjab Holiday schools colleges banks closed 2-3 october news in hindi

Punjab Holiday News schools colleges banks closed on 2-3-october news in Hindi: अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है, यह महीना त्योहारों का महीनो होनेवाला है. दिवाली-दशहरा समेत कई अहम त्योहार इसी महीने में हैं. ऐसे में छुट्टियां भी भरपुर मिलने वाली है. 

आपको बता दें कि पूरे देश के साथ पंजाब में भी ये त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाए जाते हैं. तो पंजाब में भी लोगों को इस महीने बहुत सारी छुट्टियां मिलने वाली है. पंजाब में कल और परसो सार्वजनिक अवकाश रहने वाला है. इस दिन बैंक, सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। (Punjab Holiday News schools colleges banks closed on 2-3-october news in Hindi)

 महीने की शुरुआत में 2 दिन की छुट्टी

बता दे कि कल यानी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है ऐसे में बैंक, सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।  वहीं  परसो  3 अक्टूबर को को महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई जाएगी ऐसे में छुट्टी रहेगी. इसका मतलब है कि महीने की शुरुआत में 2 दिन स्कूल, कॉलेज, बैंक आदि बंद रहेंगे।(Punjab Holiday News schools colleges banks closed on 2-3-october news in Hindi 
)


(For more news apart from Punjab Holiday News schools colleges banks closed on 2-3-october news in Hindi , stay tuned to Spokesman Hindi)