Punjab Zira Violence: जीरा में आप और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प! पुलिस ने की फायरिंग

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए खुले में फायरिंग करनी पड़ी। 

Punjab Zira Clash Violence AAP vs Congress Workers latest News in Hindi

Punjab Zira Clash Violence AAP vs Congress Workers latest News in Hindi: पंजाब पंचायत चुनाव 2024 के बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जीरा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जिससे तनावपूर्ण माहौल बन गया। इस दौरान, पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए खुले में फायरिंग करनी पड़ी। 

जानकारी के अनुसार जीरा के सावन मॉल स्कूल में नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया चल रही थी, इसी दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस झड़प में दोनों तरफ से गोलियां चलीं. झड़प के दौरान कांग्रेस नेता कुलबीर जीरा भी घायल हो गए. 

(For more news apart from Punjab Zira Clash Violence AAP vs Congress Workers latest News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)