Punjab News: जालंधर नहीं आएंगी स्वर्ण शताब्दी और शान-ए-पंजाब ट्रेनें; कैंट रेलवे स्टेशन पर चल रहा काम

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

जालंधर कैंट स्टेशन पर गार्डर लगाए जाने के चलते रेलवे ने उक्त स्थान से गुजरने वाली तारों की सप्लाई बंद कर दी है।

Swarn Shatabdi, Shaan-e-Punjab trains not come Jalandhar news in hindi

Punjab News: जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर पिछले कुछ दिनों से रेनोवेशन का काम चल रहा है। पूरे स्टेशन का पुनर्निर्माण किया जा रहा है. जिसके चलते रेलवे की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि पंजाब की सबसे बड़ी ट्रेन स्वर्ण शताब्दी और शान-ए-पंजाब अब जालंधर नहीं आएंगी। क्योंकि जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर 200 मीटर लंबी छत का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में इस पर लोहे के गार्डर लगाए जा रहे हैं। जिसके चलते ये फैसला लेना पड़ा.

 बता दें कि जालंधर कैंट स्टेशन पर गार्डर लगाए जाने के चलते रेलवे ने उक्त स्थान से गुजरने वाली तारों की सप्लाई बंद कर दी है। जिसके चलते रास्ता बंद हो गया है. नई दिल्ली-अमृतसर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस (12029-30), शताब्दी एक्सप्रेस (12031-32) और शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस (12497-98) सोमवार को जालंधर स्टेशन नहीं पहुंचीं।

9 अक्टूबर तक के लिए आदेश जारी

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ट्रेनों के रूट 9 अक्टूबर तक बदले रहेंगे. क्योंकि शताब्दी एक्सप्रेस फगवाड़ा तक ही पहुंचेगी और शान-ए-पंजाब लुधियाना तक ही जाएगी। इसके साथ ही अमृतसर-कानपुर (22445-46), सेंट्रल दरभंगा-जालंधर सिटी (22551-52) को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन तक पहुंचने की अनुमति दी गई है। कानपुर सेंट्रल सात अक्टूबर और दरभंगा एक्सप्रेस पांच अक्टूबर को चलेगी।

अमृतसर नंगल डैम 14505-06, स्पेशल ट्रेन लुधियाना छठी (04591-92), जालंधर सिटी-नकोदर (06972-71), लोहियां खास लुधियाना (04630, 06983) को भी 9 अक्टूबर तक रद्द कर दिया गया है। 

नई दिल्ली- लुधियाना से नकोदर मार्ग से जालंधर तक लोहियां खास और यहां से लोहियां खास, डॉ. अम्बेडकर नगर श्री माता वैष्णो देवी कटरा-बांद्रा टर्मिनल,जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी, हापा श्री माता वैष्णो देवी कटरा, गांधीधाम माता वैष्णो देवी मार्ग, देवी कटरा, जम्मूतवी-सियालदह, कोचुवेली-अमृतसर, अजमेर-अमृतसर, अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं।

(For more news apart from Swarn Shatabdi, Shaan-e-Punjab trains will not come to Jalandhar news in hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)