Mohali News: मेजर की पत्नी की मोबाइल कॉल डिटेल निकलवाने पर इंस्पेक्टर पर कार्रवाई

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद इंस्पेक्टर गगनदीप पर कार्रवाई की गई।

Action taken against inspector for obtaining mobile call details of Major's wife news in hindi

Mohali News: पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अपनी एक महिला मित्र के लिए मेजर की पत्नी की मोबाइल कॉल डिटेल निकाली। गगनदीप सिंह पहले जीरकपुर थाने के एसएचओ थे और अब उन पर मामला दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उक्त कॉल डिटेल हासिल की और अपनी महिला मित्र को दी।

हालांकि, हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद इंस्पेक्टर गगनदीप पर कार्रवाई की गई है। हाईकोर्ट ने एसएसपी मोहाली को कार्रवाई के आदेश दिए थे। उससे था कि इंस्पेक्टर पर क्या एक्शन लिया गया है, इसकी स्टेटस रिपोर्ट भी दायर करने को कहा था। एसएसपी ने हलफनामा दायर कर कहा था कि इंस्पेक्टर गगनदीप पर डिपार्टमेंटल इंक्वायरी की जा रही है। 

वहीं, याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट में कहा था कि पुलिस डिपार्टमेंट अपने इंस्पेक्टर को बचाने का प्रयास कर रहा है। मामले में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। इस पर कोर्ट ने आदेश दिए कि इससे बढ़कर और क्या एक्शन लिया जा रहा है, यह अगली सुनवाई के दौरान बताया जाए। 1 अक्टूबर (आज) को  मामले की सुनवाई होनी है। सुनवाई से पहले ही 29 सितंबर को थाना जीरकपुर में एसएचओ गगनदीप सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 199 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

शिकायतकर्ता के मुताबिक, कुछ साल बाद जसमीत की पत्नी उसके व जसमीत को लेकर आपत्तिजनक मैसेज व मॉर्फ फोटो भेजने लगी। उसने अपने मेजर पति से बात शेयर की। 2023 में जसमीत की पत्नी ने धमकी दी कि वह इन्हें वायरल कर देगी। अन्य दोस्तों रिश्तेदारों को भी ऐसे ही मैसेज भेजने लगी। 

शिकायतकर्ता ने कहा कि जसमीत की पत्नी ने एक दिन कॉल कर कहा कि उसकी सारी कॉल डिटेल, किस-किस से बात करती है, कहां जाती है, सब उसके पास है। हमने जांच शुरू करवाई तो पता चला कि जीरकपुर पुलिस स्टेशन में उस समय मौजूदा एसएचओ इंस्पेक्टर गगनदीप ने एक गलत एफआईआर में नंबर डालकर रिकॉर्ड निकलवाया और इसे जसमीत की पत्नी को दे दिया। परेशान होकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की।

(For more news apart from Action taken against inspector for obtaining mobile call details of Major's wife news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)