'बाढ़ के दौरान पंजाब पहुंचने वाला पहला संगठन था आरएसएस...' RSS के शताब्दी समारोह में बोले PM मोदी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

'आरएसएस ने 1984 के सिख दंगों के दौरान सिखों की मदद की'

RSS was the first organisation to reach Punjab during the floods PM modi news in hindi

PM Modi attends RSS Centenary Celebrations in New Delhi : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 साल पूरा होने के खास मौके पर दिल्ली में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस खास मौके पर पीएम मोदी ने अपना संबोधन दिया और RSS के योगदान को याद किया. इस खास मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि संघ राष्ट्रचेतना का पुण्य अवतार है. संघ की धारा में सैकड़ों जीवन पुष्पित हुए हैं. संघ ने इस देश के हर क्षेत्र समाज के हर आयाम को स्पर्श किया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने  कहा है कि बाढ़ के दौरान पंजाब पहुंचने वाला पहला संगठन आरएसएस ही था। उन्होंने कहा कि हिमाचल और उत्तराखंड में स्वयंसेवकों ने लोगों की सेवा की है। राष्ट्रपति ने कहा कि 1984 के सिख दंगों के दौरान आरएसएस ने सिखों की मदद की थी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पूरी दुनिया ने देखा है कि आरएसएस ने किस तरह लोगों की सेवा की है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज महानवमी । आज देवी सिद्धिदात्रि का दिन। कल विजयादशमी का महापर्व है। अन्याय पर न्याय की जीत,असत्य पर सत्य की जीत, अंधकार पर प्रकाश की जीत। विजयादशमी भारतीय संस्कृति के इस विचार और विश्वास का कालजयी उद्घोष है। ऐसे महान पर्व पर 100 साल पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना कोई संयोग नहीं था। यह हजारों सालों से चली आ रही परंपरा का पुर्नउत्थान था। इस युग में संघ उसी अनादि राष्ट्रचेतना का पुण्य अवतार है. यह हमारी पीढ़ी के स्वयंसेवकों का सौभाग्य है कि हमें संघ के शताब्दी वर्ष जैसा महान अवसर देखने को मिल रहा ।

(For more news apart from "The RSS was the first organisation to reach Punjab during the floods PM modi news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)