Navjot Sidhu Son Marriage : 7 दिसंबर को है नवजोत सिद्धू के बेटे की शादी, सामने आई निमंत्रण कार्ड की पहली तस्वीर!
शादी के कार्ड की पहली तस्वीर सामने आ गई है. शादी 7 दिसंबर को है.
Navjot Sidhu Son Marriage Card News in Hindi : पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के घर जल्द ही खुशियां दस्तक देनेवाली है. दरहसल, सिद्धू के बेटे करण सिद्धू शादी के बंंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी के कार्ड की पहली तस्वीर सामने आ गई है. शादी 7 दिसंबर को है.
ये भी पढ़ें : LPG Price Hike: चुनाव होते ही आम लोगों को लगा महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर के दोमों में फिर हुई बढ़ोतरी
आपको बता दें कि इससे पहले लड़की के परिजन साही चिट्ठी लेकर नवजोत सिद्धू के घर पहुंचे थे. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें करण सिद्धू की होने वाली दुल्हन चिट्ठी पढ़ रही थी.
बता दें कि करण की सगाई जून में हुई थी. ऋषिकेश में गंगा के किनारे दोनों ने एक -दूसरे को अंगूठी पहनाई थी. नवजोत सिंह सिद्धू ने उस समय ट्वीटर पर एक पोस्ट डालकर अपनी बहू का परिचय भी दिया था. करण की होनेवाली पत्नी का नाम इनायत रंधावा है जो पटियाला की रहने वाली है.