Punjab News: खन्ना में तेल कंपनी में लगी भयानक आग, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान
आग अमलोह रोड पर पूरे प्लॉट में फैल गई। जिसके चलते सभी कर्मचारियों को बाहर निकालना पड़ा।
Punjab News: पंजाब के खन्ना के अमलोह रोड पर स्थित श्री गणेश एडिबल्स प्राइवेट लिमिटेड में भयानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरी फैक्ट्री खाली करानी पड़ी. कर्मचारियों ने आग लगने वाली जगह से भागकर अपनी जान बचाई।
आग अमलोह रोड पर पूरे प्लॉट में फैल गई। जिसके चलते सभी कर्मचारियों को बाहर निकालना पड़ा। खन्ना और मंडी गोबिंदगढ़ फायर स्टेशनों से टीमें बुलाई गईं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और इसे आगे फैलने से रोक लिया गया है.
श्री गणेश फर्म पराली से बिजली बनाने का भी काम करती है। उनके पास कई प्लॉट हैं. बताया जा रहा है कि यह आग एक तेल विनिर्माण संयंत्र में लगी है। फायर ऑफिसर जगजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
(For more news apart from A terrible fire broke out in the oil company in Khanna punjab News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)