Dera Beas News: डेरा ब्यास के वारिस जसदीप सिंह गिल को आखिर क्यों मिली Z सिक्योरिटी, जानें वजह!
रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराधिकारी जसदीप सिंह गिल को CRPF के कमांडों सुरक्षा देंगे।
Dera Beas Jasdeep Singh Gill Why get Z security latest News in Hindi: डेरा राधा स्वामी ब्यास के मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने बीते महीने अपने उत्ताधिकारी की घोषणा की थी. उन्होंने जसदीप सिंह गिल को अपना वारिस बनाया. वहीं कल जसदीप सिंह गिल की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर खबर आई. खबरों की मानें तो उन्हें वीआईपी (VIP) सुरक्षा दी गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराधिकारी जसदीप सिंह गिल को CRPF के कमांडों सुरक्षा देंगे। उन्हें Z श्रेणी की सिक्योरिटी मिली हैं। गौर हो कि डेरा ब्यास में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.(Dera Beas Jasdeep Singh Gill Why get Z security latest News in Hindi)
वहीं जब जसदीप सिंह गिल को Z श्रेणी की सिक्योरिटी मिली हैं तो लोग इसके पीछे का कारन भी जानना चाहते हैं. बतो दे कि हाल ही में जसदीप सिंह गिल को डेरा राधा स्वामी ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों द्वारा उत्तराधिकारी घोषित किया गया, जसदीप सिंह गिल के पास सतगुरु नाम दान करने का भी अधिकार होगा. जिसके चलते उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।
(For more news apart from Dera Beas Jasdeep Singh Gill Why get Z security latest news in hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)