Ludhiana News: डेढ़ महीने पहले इटली गए पंजाबी युवक की सड़क हादसे में मौत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Punjabi Youth Died in Italy in Road Accident Ludhiana News in Hindi

Punjabi Youth Died in Italy in Road Accident Ludhiana News in Hindi: पंजाब की धरती से हर साल हजारों युवा सुनहरे भविष्य की उम्मीद लेकर विदेश जाते हैं. इसके साथ ही कई पंजाबी युवा (Punjabi Youth) जिंदगी की जद्दोजहद से जूझते हुए मौत ( Punjabi youth Death in Italy) के मुंह में चले जाते हैं.

ऐसा ही एक मामला इटली से सामने आया है जहां एक पंजाबी युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक की पहचान परमवीर सिंह (24) पुत्र मेजर सिंह निवासी गांव सलौदी, लुधियाना के रूप में हुई है। मृतक डेढ़ माह पहले रोजी रोटी के लिए इटली गया था।

 मृतक के भाई लखबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका भाई परमवीर सिंह रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पर जा रहा था जब वह अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ साइकिल से सड़क पार कर रहा था तभी अचानक एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

(For more news apart from Punjabi Youth Died in Italy in Road Accident Ludhiana News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)