Punjab News: BSF ने पाकिस्तान से ड्रोन से भेजी गई हथियारों की एक खेप की जब्त

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

यह बरामदगी पंजाब के तरनतारन के खालरा गांव से की गई है.

BSF seizes consignment of weapons sent by drone from Pakistan

BSF seizes consignment of weapons sent by drone from Pakistan:  सीमा सुरक्षा बल ( BSF) के जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तानी आतंकियों और तस्करों की कोशिशों को नाकाम कर दिया है. बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन से भेजी गई हथियारों की एक खेप को जब्त कर लिया है. यह ऑस्ट्रिया निर्मित ग्लॉक है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन हथियारों का इस्तेमाल आतंकी और गैंगस्टर टारगेट किलिंग के लिए कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में हुआ ईशा-समर्थ का ब्रेकअप?, खानजादी बनी वजह

बीएसएफ की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, यह बरामदगी पंजाब के तरनतारन के खालरा गांव से की गई है. बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि जवानों ने रात के वक्त ड्रोन की हरकत देखी थी. जिसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सैनिकों ने सबसे पहले क्षेत्र में एक छोटा क्वाडकॉप्टर DJI Mavic 3  ड्रोन बरामद किया।

ये भी पढ़ें : Animal Worldwide Collection: रणबीर कपूर की एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया दबदबा, पहले दिन की 116 करोड़ की कमाई

इसके बाद जवानों ने अपना सर्च ऑपरेशन जारी रखा. तलाशी के दौरान जवानों को एक पीले रंग का पैकेट मिला. बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि पैकेट में दो पिस्तौलें भेजी गई थीं। यह ऑस्ट्रिया में बनी अत्याधुनिक ग्लॉक पिस्तौल थी। इसके साथ ही विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी पिस्तौल का इस्तेमाल टारगेट किलिंग के लिए किया जाता है.