Punjab News: संगरूर से बड़ी खबर! मेरिटोरियस स्कूल में खाना खाने से बिगड़ी बच्चों की तबीयत, अस्पताल में भर्ती
बच्चों के माता-पिता स्कूल के सामने रो रहे हैं और परेशान हैं.
Punjab News: पंजाब के संगरूर से बड़ी खबर सामने आई है. जहां घावदा के एक मेरिटोरियस स्कूल में हॉस्टल का खराब खाना खाने से बच्चों की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. संगरूर के सरकारी अस्पताल में बड़ी संख्या में बीमार बच्चों को भर्ती कराया गया है.
करीब 40 बच्चे बीमार
मिली जानकारी के मुताबिक, यह खाना खाने से अब तक करीब 40 बच्चे बीमार पड़ गये हैं. बच्चों के माता-पिता स्कूल के सामने रो रहे हैं और परेशान हैं. विद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यालय के दोनों गेट बंद कर दिये गये हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक हॉस्टल का खाना खाने के बाद बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की समस्या हो गई. बच्चों की हालत बिगड़ गई है और उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर ने बताया कि कल रात 20 बच्चे और आज 35 बच्चे अस्पताल पहुंचे. 14 बच्चों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया।
जांच शुरू
संगरूर की एसडीएम और विधायक नरिंदर कौर भारज मौके पर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि स्कूल में जांच चल रही है. स्कूल के अंदर ही हॉस्टल बनाया गया है. बच्चे यहीं रहते हैं और पढ़ते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आगे की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने हॉस्टल की कैंटीन का ठेका रद्द कर दिया है. साथ ही जांच कमेटी गठित कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है. मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.