National Sports Award 2024 News: भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने किया नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024 का ऐलान
जालंधर के अर्बन एस्टेट निवासी सुच्चा सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार अवॉर्ड के लिए अप्लाई किया
National Sports Award 2024 News In Hindi: भारत सरकार के खेल मंत्रालय की तरफ से नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024 का ऐलान कर दिया गया है। इसमें अर्जुन अवार्ड के लिए 34 खिलाड़ियों को चुना गया है। जिसमें जालंधर के रहने वाले 74 साल के सुच्चा सिंह का नाम भी शामिल है। सुच्चा सिंह ने जहां भारत सरकार का आभार जाते हैं और वही अफसोस भी जताया है कि उन्हें काफ़ी देर से अवार्ड मिल रहा है।
जालंधर के अर्बन एस्टेट निवासी सुच्चा सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार अवॉर्ड के लिए अप्लाई किया, लेकिन हर बार इग्नोर किया गया। अवॉर्ड 50 साल पहले मिलना चाहिए था। 1965 में भारत-पाक की लड़ाई के दौरान महज 17 की उम्र में मैंने फौज जॉइन की। तब 150 रुपए महीना सैलरी थी। सिख रेजीमेंट में मेरठ पहुंचा।
फौज में तब के कैप्टन 4 बार के ओलिंपियन जालंधर के हरीपाल कौशिक वीर चक्र ट्रेनिंग देते थे। यहीं से रंगरूट की इंटर चैंपियनशिप में 100, 200 में गोल्ड और लांग जंप में सिल्वर मेडल जीतने से सफर की शुरुआत हुई। 1967 हैदराबाद ऑल इंडिया ओपन चैंपियनशिप में 200 में सिल्वर और रिले में गोल्ड जीतने के साथ एनआईएस में कोच जगमोहन सिंह के पास प्रैक्टिस शुरू की। मेरा 400 मी. का बेस्ट 46.60 सेकंड और 200 मी. 21.03 सेकंड है।
(For more news apart from Sports Ministry of Government of India announced National Sports Award 2024 News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)