पंजाब सीमा पर BSF जवान ने पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया, तीन किलो हेरोइन का पैकेट मिला

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि ड्रोन शुक्रवार सुबह सीमा पर बाड़ और जीरो लाइन के बीच बरामद किया गया।

BSF jawan shot down Pakistani drone on Punjab border, three kg heroin packet found

अमृतसर : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते भारत में मादक पदार्थ लेकर घुस रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को बृहस्पतिवार देर रात मार गिराया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब के अमृतसर सेक्टर में रियर कक्कर सीमा चौकी के पास देर रात करीब ढाई बजे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि ड्रोन शुक्रवार सुबह सीमा पर बाड़ और जीरो लाइन के बीच बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि ड्रोन से संदिग्ध हेरोइन का तीन किलोग्राम वजन का एक पैकेट मिला है।