fazilka farmer news: फाजिल्का में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत
सूचना मिलने पर खुई खेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया
fazilka farmer dies news in hindi: पंजाब के जिला फाजिल्का के गांव लक्खेवाली ढाब में खेतों में काम करते समय एक किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक किसान पर गिरते ही किसान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिसकी सूचना मिलने पर खुई खेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए।
जांच अधिकारी एएसआई बीरबल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि, लक्खेवाली ढाब में खेतों में एक किसान पर बिजली गिरी है। जिसके बाद मामले की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां मृतक राजिंदर कुमार के पिता ओम प्रकाश ने बताया कि उनका बेटा शाम साढ़े छह बजे अपने खेत में काम कर रहा था, इस दौरान मौसम खराब था। जिसके बाद अचानक उसपर आकाशीय बिजली गिरी।
वहीं किसान पर गिरी बिजली के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक के परिवार में उसका 16 वर्षीय पुत्र और पत्नी है। उन्होंने बताया कि परिजनों ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करने को कहा था। इसके साथ ही खुई खेड़ा थाना पुलिस द्वारा धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है।
(For more news apart from Farmer dies due to lightning in Fazilka News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)