Patiala News: पटियाला में मेले के दौरान टूटा झूला, दो महिलाएं घायल
दो महिलाओं के घायल होने की सूचना उनके पास पहुंची है और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Patiala fair accident News: पटियाला के राजपुर रोड स्थित कुमार सभा ग्राउंड में लगे मेले के दौरान झूला हादसे की खबर सामने आई है. दरअसल, झूला गिरने से दो महिलाएं घायल हो गई हैं. दोनों महिलाओं का नए बस स्टैंड के पास एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों महिलाएं मां-बेटी बताई जा रही हैं। हालांकि इसकी पुष्टी नहीं की गई है.
उधर, मौके पर पहुंचे पुलिस का कहना है कि दो महिलाओं के घायल होने की सूचना उनके पास पहुंची है और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि इससे पहले पंजाब के फिरोजपुर जिले के दुलचिके गांव में एक बड़ा हादसा हुआ था. यहां मेले में झूला झूलते समय तीन बच्चों के गले में टूटी रस्सी फंस गई. इससे तीनों बच्चे नीचे गिर गए. झूला हादसा यहीं नहीं रुका. झूले की चपेट में आने से तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. बाद में एक बच्चे की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
(For more Punjabi news apart from Swing broken during fair in Patiala, two women injured, stay tuned to Rozana Hindi)