Jalandhar News: अचानक जलती आग में कूदा शख्स, 70 फीसदी जला
कल गांव की एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी और बहादुर सिंह उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था।
Jalandhar News In Hindi: जालंधर के जंडियाला मंजकी गांव के पास समराय गांव स्थित श्मशान घाट में एक शख्स अचानक जलती हुई चिता में कूद गया। आग की चपेट में आने से व्यक्ति 70 प्रतिशत तक झुलस गया। झुलसे हुए व्यक्ति की पहचान जंडियाला मंजकी के नजदीक गांव समराए निवासी 50 वर्षीय बहादुर सिंह पुत्र रामपाल के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 की Winner बनीं Sana Makbul, सबको पछाड़ अपने नाम की ट्रॉफी
जानकारी के मुताबिक, गांव के लोगों ने बड़ी मुश्किल से उसे जलती चिता से बाहर निकाला और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि बहादुर सिंह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
कल गांव की एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी और बहादुर सिंह उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था। लोगों का कहना है कि न जाने वह अचानक जलती आग में क्यों कूद गया। डॉक्टरों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(For more Punjabi news apart from Suddenly, a person jumped into the burning fire Jalandhar news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)