Mohali News: एक्टिवा सवार बुजुर्ग को कार से मारी टक्कर, हादसे के बाद लड़कियों को कार में छोड़कर भागे लड़के
हादसे में बुजुर्ग आधा किलोमीटर दूर तक घिसटता हुआ आगे चला गया।
Mohali News: चंडीगढ़ से सटे मोहाली से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सुबह करीब तीन बजे फेस सेवन लाइट प्वाइंट स्थित गुरुद्वारा साहिब में सेवा करने के लिए घर से निकले एक्टिवा सवार बुजुर्ग को बरीजा कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग आधा किलोमीटर दूर तक घिसटता हुआ आगे चला गया।
कार रुकते ही तीन लड़के तो मौके से भाग निकले, लेकिन कार में सवार चार लड़कियों को लोगों ने मौके से ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों के मुताबिक कार काफी तेज थी और बुजुर्ग को टक्कर मारकर आगे ले गई।
लोगों के चिल्लाने के बाद भी कार नहीं रुकी। रुकने के बाद जब लोगों ने उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो लड़के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। जब लोगों ने लड़कियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि हम नाइट क्लब से वापस आए थे और घूमने निकले थे और कब हादसा हो गया हमें कुछ पता नहीं चला.
लोगों के मुताबिक लड़कियों के मुंह से शराब की गंध भी आ रही थी. पुलिस अब उनकी मेडिकल जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंचे उनके भाई तजिंदर सिंह ने बताया कि रणजीत सिंह एजुकेशन बोर्ड में काम करते हैं और उनकी रिटायरमेंट अगले साल थी और वह हर रोज सुबह 3.30 बजे गुरुद्वारा अंब साहिब में सेवा करने के लिए घर से निकलते थे. उन्होंने आगे बताया कि हमें यहां से फोन आया था किसी को पता चला कि इससे हादसा हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब हम मौके पर आए तो रणजीत सिंह कार के नीचे बुरी तरह फंसा हुआ था। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. दो घंटे तक शव सड़क पर पड़ा रहा, न तो एंबुलेंस आई और न ही पुलिस शव को अस्पताल ले गई।
(For more news apart from Mohali car Accident News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)