Jalandhar Bypass Bus Accident: हरिद्वार से जम्मू जा रही बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 1 की मौत, 35 घायल
हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
Jalandhar Bypass Bus Accident: लुधियाना के जालंधर बाईपास के पास एक ट्रक ने खड़ी बस को टक्कर मार दी। आपको बता दें कि यह बस यात्रियों से भरी हुई थी और हरिद्वार से जम्मू जा रही थी। इस हादसे में बस में सवार 3 बच्चों समेत 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें सिविल अस्पताल लुधियाना में दाखिल करवाया गया है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
हादसा रात करीब 1 बजे जालंधर बाईपास के पास हुआ। जहां हरिद्वार से जम्मू जा रही बस जैसे ही लुधियाना के जालंधर बाईपास के पास पहुंची और हाईवे पर हादसे का शिकार हो गई. जिसके बाद शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया.
सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में तीन बच्चों समेत 35 लोग घायल हो गए हैं. जिनका सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि जालंधर बाईपास के पास एक टायर पंक्चर हो गया था और इसका टायर बदला जा रहा था. तभी सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी जिससे बस पलट गई। बस जम्मू जा रही थी.
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कल रात की बात है, एल्डिको स्टेट के पास बस का टायर बदलते समय यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि बस में करीब 50 यात्री सवार थे
पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. हादसे में मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. जिसका शव सिविल अस्पताल में रखा गया है। पहचान के बाद मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
(For more news apart from Jalandhar Bypass Bus Accident: Truck hits bus going from Haridwar to Jammu, 1 dead, 35 injured, stay t