Punjab Vidhan Sabha: सदन में उठा गैंगस्टर बिश्नोई के जेल में इंटरव्यू का मुद्दा, जांच के लिए बनाई जाए कमेटी- बाजवा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

उन्होंने कहा कि यह मामला पूरे पंजाब का नाम खराब कर रहा है.

Punjab Vidhan Sabha today news in hindi

Punjab Vidhan Sabha: पंजाब विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन चल रहा है। इस बीच कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने गैंगस्टर लॉरेंस के इंटरव्यू का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि यह मामला पूरे पंजाब का नाम खराब कर रहा है. यह गिरोह मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी शामिल है।

अब तो विदेशों में भी गायकों पर गोलियां चल रही हैं. एक राष्ट्रीय टीवी पर उनका एक घंटे तक इंटरव्यू हुआ। जब यह मुद्दा उठा तो सरकार ने कहा कि इंटरव्यू पंजाब में नहीं हुआ. फिर स्पेशल डीजीपी ने इस मामले में हाई कोर्ट में रिपोर्ट सौंपी.

जिसमें कहा गया कि इंटरव्यू खरड़ में हुआ था। इसमें एक एसपी स्तर के अधिकारी ने अपने फोन से इंटरव्यू करवाई. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच जेपीसी की तर्ज पर कमेटी बनाकर की जानी चाहिए. उन्होंने बताया कि कैसे एजीटीएफ ने लॉरेंस को सिविल पुलिस के पास भेजा। इसकी जांच होनी चाहिए. हाईकोर्ट द्वारा गठित एसआईटी के प्रमुख को इसकी जांच की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए. साथ ही बताया जाए कि इस मामले में लॉरेंस की किस- किस ने मदद की।

(For more news apart from  Punjab Vidhan Sabha today news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)