पंजाब में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए अरविंद केजरीवाल , ज़मीनी स्तर पर चल रहे राहत कार्यों का लेंगे जायजा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

अरविंद केजरीवाल ने अपील की हर कोई अपनी क्षमता के अनुसार सेवा करे।

Arvind Kejriwal came forward to help the flood affected people in Punjab news in hindi

Punjab Floods News: देशभर के कई इलाके मौसमी तबाही से जूझ रहे हैं. पंजाब में भी बाढ़ से त्राहिमाम-त्राहिमाम मचा हुआ है. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज पंजाब के लिए राहत सामग्री लेकर रवाना हो गए हैं।

पंजाब में आई भीषण बाढ़ से लोगों की खेती, पशुओं और संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। अरविंद केजरीवाल ने अपील की थी कि हर कोई अपनी क्षमता के अनुसार सेवा करे।

आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राहत सामग्री भेजने का अभियान शुरू किया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि  दिल्ली से रोजाना बाढ़ राहत सामग्री के ट्रक लेकर पार्टी के नेता, विधायक, सांसद एवं आम लोग भी पंजाब जाएंगे और वहां अपनी सेवा देंगे. बहुत सारे आरडब्ल्यूए और व्यापारी भी अपने -अपने स्तर पर पंजाब की इस त्रासदी में अपना सहयोग कर रहे हैं. देशभर से लोग पंजाब के लिए अपना सहयोग कर रहे हैं. आज पूरा देश पंजाब के साथ खड़ा है.

पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि पंजाब में बाढ़ पीड़ित भाइयों-बहनों की मदद के लिए आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दिल खोलकर आगे आ रहे हैं. आज दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज राहत सामग्री लेकर पंजाब पहुंच रहे हैं.

दिल्ली से राहत सामग्री लेकर पंजाब के लिए रवाना होने से पहले सौरभ भारद्वाज ने बुधवार सुबह मीडिया से बातचीत में कहा कि पंजाब में बहुत भीषण बाढ़ आई है और इससे बहुत सारे लोगों की खेती, जानवरों, संपत्ति आदि का नुकसान हो रहा है. इसके लिए आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार, सरकार के मंत्री-विधायक और वहां के लोग समेत सभी दल राहत कार्यों में जुटे हुए हैं.

(For more news apart from Arvind Kejriwal came forward to help the flood affected people in Punjab news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)