पंजाब पुलिस के AGTF ने लारेंस बिश्नोई गिरोह के गुर्गे को 20 पिस्टल व इनोवा कार सहित किया गिरफ्तार
हरियाणा के अंतर्राज्यीय तस्कर को गोल्डी बराड़ के इशारे पर हथियार पहुंचाने का दिया था जिम्मा
पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने शुक्रवार को पुराने अंबाला रोड ढकोली से लारेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान जैन चौक तलीवाड़ा जिला भिवानी (हरियाणा) के बंटी के रूप में हुई है, जो अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने इस बड़ी सफलता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एजीटीएफ ने जिला पुलिस एसएएस नगर के साथ एक संयुक्त अभियान में बंटी को 2 मैगजीन के साथ तीन .30 कैलिबर, दो 9 एमएम सहित 20 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। और 15 भारतीय निर्मित पिस्टल के साथ 40 जिंदा कारतूस और 11 मैगजीन भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से एचआर-38-क्यू-2297 नंबर की एक इनोवा कार भी बरामद की है।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि वह लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है और उसे विदेश स्थित गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह बराड़ के निर्देश पर लारेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों को हथियारों की खेप पहुंचाने का काम सौंपा गया था। उन्होंने कहा कि आपराधिक मामलों में उनकी संलिप्तता का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है।
इस सबंधी आरोपितों के खिलाफ थाना ढकौली में आर्म्स एक्ट की धारा 25 (6) और 25 (7) के तहत मामला दर्ज किया गया है।