पंजाब में लगातार मिल रहें है हेरोइन-हथियार, BSF ने पकड़ी तीसरी बड़ी खेप

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

आपको बता दे कि यह लगातार चौथा दिन है जब BSF ने पंजाब के  भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर से हेरोइन व हथियारों की खेप बरामद की है। 

Heroin-weapons are continuously being found in Punjab, BSF caught the third big consignment

अमृतसर : पंजाब के फिरोजपुर के भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर से एक बार फिर से हेरोइन-हथियार बरामद हुए है।  जिसमें लगभग साढ़े 7 किलो हेरोइन, पिस्टल और कारतूस जप्त किये गए है। बता दें कि यह ड्रग्स और हथियार ड्रोन की मदद से गिराए गए थे जिसे bsf ने अपने कब्जे में कर लिया है। इसे फाजिल्का के गांव चूरीवाला चुस्ती से कब्जे में ली गई है.

BSF अधकारियों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें लगभग रात 12 बजे एक ड्रोन की आवाज सुनाई दी थी जिसके बाद उन्होंने उस ड्रोन का पीछा किया , धुंध होने कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा।  फिर भी उन्होंने फायरिंग की और पीछा करते हुए  गांव चूरीवाला चुस्ती में सर्च अभियान चलाया गया। इसी दौरान उन्हें खेतों में एक बैग मिला  जिसमें से हेरोइन-हथियार बरामद हुए। 

आपको बता दे कि यह लगातार चौथा दिन है जब BSF ने पंजाब के  भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर से हेरोइन व हथियारों की खेप बरामद की है। 

9 पैकेट्स हेरोइन बरामद 

BSF ने बताया कि जब पैकेट्स को खोला गया तो पहले उसमें 3 पैकेट थे। जिसे खोला गया तो उसमें से 9 पैकेट हेरोइन बरामद की गई। जिसका कुल भार साढ़े 7 किलो था। इसके साथ ही BSF को एक पिस्टल, दो मैगजीन और 50 राउंड .9 एमएम के मिले हैं।

बता दें कि मिले हुए हेरोइन की इंटरनेशनल वेल्यू तकरीबन 56 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।

फिरोजपुर बॉर्डर पर बीते 4 दिनों में यह तीसरी खेप मिली है। इससे पहले  30 नवंबर को पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने 5 AK47, 5 पिस्टल और 13 कि.ग्रा. हेरोइन बरामद की थी। और 2  दिसंबर को भी फिरोजपुर से ही दोबारा 5 AK47और 5 पिस्टल बरामद हुई थी।