Punjab News: हड़ताली तहसीलदारों पर बोले सीएम मान, "भगवान बनकर बैठ गए, रोज हड़ताल पर बैठ जाते है"
'तहसीलदारों ने लोगों को परेशान कर रखा है'- CM
CM Mann spoke on the striking Tehsildars News In Hindi
Punjab News: सीएम भगवंत मान ने हड़ताली तहसीलदारों के बारे में बात की जहां उन्होंने तहसीलदारों की हड़ताल पर सख्त रुख अपनाने की बात के साथ कही कि, 'वे अपने भ्रष्ट साथियों के लिए हड़ताल कर रहे हैं'
'मैंने न तो पैसे खाए हैं और न ही उन्हें खाने दूंगा'
'तहसीलदारों ने लोगों को परेशान कर रखा है'
'कोई नरमी नहीं बरती जाएगी'
'वे भगवान बन गए हैं'
'वे हर दिन हड़ताल पर बैठते थे'
गौर हो कि आज सीएम एक्शन मोड में नज़र आ रहे है। उन्होंने इस दौरान प्रदेश में लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर एक्शन लिया और तहसीलदारों की हड़ताल को लेकर भी नाराजगी जताई।
(For More News Apart CM Mann spoke on the striking Tehsildars News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)