Khanuri border News : जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को 99वें दिन हुए पूरे, कल भूख हड़ताल पर बैठेंगे किसान
किसान नेताओं ने कहा कि जिस तरह से कल रात किसान नेताओं को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया वह बेहद निंदनीय है
Khanuri border News In Hindi :आज दातासिंहवाला-खनूरी किसान मोर्चे पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 99वें दिन भी जारी रहा। कल जगजीत सिंह डल्लेवाल के मरणव्रत के 100 दिन पूरे होने पर दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चा व देशभर के किसान जिला/तहसील स्तर पर सांकेतिक भूख हड़ताल करेंगे।
किसान नेताओं ने कहा कि जिस तरह से कल रात किसान नेताओं को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया वह बेहद निंदनीय है और लोकतंत्र में इस तरह के पुलिसिया दमन के लिए कोई जगह नहीं है।
किसान नेताओं ने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध एक लोकतांत्रिक अधिकार है और सरकार को बातचीत के जरिए किसानों की मांगों का समाधान करना चाहिए और सभी गिरफ्तार किसान नेताओं को रिहा करना चाहिए। कल सुबह 9 बजे से किसान दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चा पर सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे, जिसे जगजीत सिंह डल्लेवाल संबोधित करेंगे।
(For More News Apart From Jagjit Singh Dallewal's hunger strike completed on 99th day News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)