NIA की कार्रवाई से डर रहा गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला? फेसबुक पोस्ट कर अपने साथियों को भी किया अलर्ट
गर्मख्याली अर्श डल्ला ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि किसी ने उनके नाम से फर्जी ID बनाई है.
चंडीगढ़ - लगता है पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला NIA की कार्रवाई से डर गए हैं? दरहसल, उसने फेसबुक पर अपने साथ जुड़े दोस्तों को अलर्ट किया है. गर्मख्याली अर्श डल्ला ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि किसी ने उनके नाम से फर्जी ID बनाई है. उन्हें शक है कि यह आईडी NIA द्वारा बनाई गई है,क्योंकि मनप्रीत मनीला और मनदीप पीता जिसे पुलिस पकड़ भारत ले जा चुकी है, ऐसे में मनप्रीत से पता करने के लिए यह ID बनाई गई है, ताकि पता चल सके की मेरे लिंक में कौन-कौन हैं। उसने लिखा कि सभी भाई इस बारे में अलर्ट रहें।
डल्ला ने आगे लिखा कि इस ID को कोई भी भाई एड न करे. मैं नहीं चाहता कि मेरे किसी भी भाई को कष्ट हो। मेरे किसी भी भाई को मुझसे कोई काम हो तो वह मेरी आधिकारिक आईडी पर जुड़ सकता है। मैं नहीं चाहता कि उस फर्जी आईडी की वजह से किसी को ठेस पहुंचे। फेसबुक पर मेरा सिर्फ एक अकाउंट है. इसके अलावा मैं कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट नहीं चलाता हूं.