Punjab News: बरनाला जेल में तलाशी अभियान के दौरान दो मोबाइल फोन बरामद
पुलिस ने प्रिजन एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सांकेतिक फोटो
बरनाला: बरनाला सब जेल से सर्च ऑपरेशन के दौरान दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस ने प्रिजन एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना सिटी 1 के एसएचओ बलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने सहायक सुपरिंटेंडेंट हरबंस सिंह की शिकायत के आधार पर अज्ञात कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान उसके पास से बैटरी सहित एक सुनहरे रंग का कीपैड मोबाइल बरामद हुआ. वहीं दूसरी जगह से बिना सिम का काले रंग का कीपैड मोबाइल बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.