Bathinda Stubble Burning News: सरकारी कर्मचारी से पराली में आग लगवाने के मामले पर मुख्यमंत्री भगवंत मान का एक्शन

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

CM Bhagwant Mann's action on the case of government employee setting stubble on fire

Bathinda Stubble Burning News: पंजाब के बठिंडा जिले में पराली न जलाने का संदेश लेकर आए सरकारी कर्मचारी से पराली में आग लगवाने के मामले पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया है। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

मामला दर्ज होगा- सीएम मान

उन्होंने लिखा, ''प्रिय पंजाबी, आपने यह कौन सा रास्ता अपनाया?'' सरकारी कर्मचारी यह संदेश लेकर गया था कि पराली न जलाएं  पर आपने उनसे ही पराली में आग लगवाई। हवा को गुरु साहिब जी ने गुरु का दर्जा दिया... हम इस दर्जें को ख़त्म करने के लिए तिलियां हाथ में लेकर अपने बच्चों के हिस्से की ऑक्सीजन को ख़त्म करने में लगे हैं.  रजिस्टर होने लगा है... मामला दर्ज होगा।

दरअसल, बठिंडा के नहियावाला गांव में पराली जलाने से रोकने पहुंचे एक सरकारी अधिकारी को किसानों ने घेर लिया. किसानों ने पहले सरकारी अधिकारी से पराली में आग लगवाई और फिर उसे छोड़ दिया. किसानों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जिसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस पर कड़ा नोटिस लिया है.