नामांकन के आखिरी दिन पंजाब में आम आदमी पार्टी ने किया गुंडागर्दी का नंगा नाच, हुई लोकतंत्र की हत्या : कांग्रेस

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

पटियाला, अमृतसर, कपूरथला, तरनतारन, नाभा और जीरा में कांग्रेसी उम्मीदवारों से मारपीट करना और पगड़ियां उतारना निंदनीय : परगट सिंह

On the last day of nominations, Aam Aadmi Party indulged in hooliganism in Punjab, killing democracy: Congress

Punjab News: जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव में विरोधी पार्टियों के उम्मीदवारों को नामांकन भरने से रोकने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने न केवल गुंडागर्दी का नंगा नाच किया, बल्कि लोकतंत्र की हत्या भी की है। सरकार इस मामले में पुलिस और जिला प्रशासनिक अधिकारियों का खुलकर दुरुपयोग कर रही है। जिसका सबूत पुलिस अधिकारियों की वायरल हो रही ऑडियो है, जिसमें वह पुलिस मुलाजिमों को विरोधी पार्टियों के नामांकन रोकने की हिदायतें दे रहे हैं। 

कांग्रेस ने पंजाब के विभिन्न जिलों और ब्लॉकों से मारपीट और गुंडागर्दी की घटनाओँ का कड़ा एतराज जताया। उन्होंने आशंका जताई कि आप सरकार धक्के से कांग्रेस और अन्य विरोधी पार्टियों के उम्मीदवारों के नामांकन पेपर रद्द कर सकती है। कांग्रेस ने अफसरों को चेताया कि संविधान के तहत ही काम करें, सरकार की कठपुतली बनकर काम न करें। एक साल का समय रह गया है और कभी भी समय और सत्ता बदल सकती है। धक्केशाही करने से बचें। उन्होंने चुनाव आयोग से तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करके निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव करवाने की मांग की है।

कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने आरोप लगाया कि नामांकन के आखिरी दिन आम आदमी पार्टी ने अपनी सारे हदें पार कर दीं। पंजाब के विभिन्न इलाकों में सुबह से ही आप की गुंडागर्दी शुरू हो गई थी। डेरा बाबा नानक ब्लॉक में कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ सरकारी दफ्तर के अंदर ही मारपीट की गई और उनकी पगड़ी तक उतार दी गई। इस सारी शर्मनाक घटना को लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया, यह वीडिया वारयल हो रही है। इसे चुनाव आयोग को भी भेजा जा रहा है। चुनाव आयोग जल्द इसका नोटिस ले और बनती कार्रवाई करे। कांग्रेस वर्करों ने इस धक्केशाही के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया। 

अमृतसर के राजासांसी इलाके में कांग्रेसी उम्मीदवार को पुलिस के सामने बुरी तरह पीटकर जख्मी कर दिया गया। उनके सिर में गहरी चोटें आईं। वहीं कांग्रेस नेता भगवंत पाल सिंह सच्चर ने आरोप लगाया मजीठा हलके में बड़ा धक्का किया गया। पुलिस अधिकारियों ने आप वर्करों की तरह काम करते हुए एक भी उम्मीदवार का नामांकन नहीं होने दिया। पंजाब पुलिस को ‘खाली-नीली’ पगड़ी उतार कर ‘मैं भी केजरीवाल’ वाली टोपी पहन लेनी चाहिए। आम आदमी पार्टी के पास अब वलंटियर नहीं बचे हैं, इसलिए पुलिस से ही वलंटियर्स के तौर पर काम लिया जा रहा है।

जिला कपूरथला के भुलत्थ में भी कांग्रेस नेताओं के साथ गुंडागर्दी का नंगा नाच किया गया और उनके पेपर छीनने की कोशिश की गई। उनको नामांकन करने से रोका गया। जिसका कांग्रेसी नेताओं ने खुलकर विरोध किया। जिला पटियाला के सुमाना में भी उम्मीदवारों के दस्तावेज छीने कर फाड़ दिए गए और उनको नामांकन ही नहीं करने दिया गया। शुतराना में एनओसी न देने और नामांकन पेपर नहीं लिए जाने की घटनाएं सामने आईँ। कांग्रेसी नेताओं ने वहां भी धक्केशाही के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। सरकार पर चुनाव आयोग की धज्जियां उड़ाए जाने की निंदा की।

इसी तरह राजपुरा, घनौर और नाभा में ब्लॉक समिति मैंबरों के नामांकन पेपर छीन लिए गए, कागज फाड़ दिए गए और उन्हें सरकारी दफ्तर तक पहुंचने ही नहीं दिया गया। इन दोनों जगह की नामांकन छीनकर भागने की घटना भी कैमरे में कैद हो गई। वहीं जीरा में पूर्व विधायक ने सारी रात जीरा में धरना दिया और सरकार पर उनके उम्मीदवारों को गायब करवाने का आरोप लगाया। उन्हें नामांकन करने भी नहीं जाने दिया गया। 

कांग्रेस का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के प्रभारी मनीष सिसोदिया पहले ही अपने वर्करों और कैडर को साफ तौर पर कह चुके हैं कि चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडे को अपनाएं। उनका मकसद सिर्फ जीत है। उनकी इसी बात पर चलते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार अपना काम करने में लगी है और खुलकर सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस चुनाव में आप सरकार ने चुनाव आयोग को सभी नियमों को ताक पर रख दिया है। चुनाव को पूरी तरह अपने पक्ष में करने के लिए खुले आम सरकार धक्केशाही और गुंडागर्दी कर रही है। कांग्रेस इस गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी।

(For more news apart from On the last day of nominations, Aam Aadmi Party indulged in hooliganism in Punjab, killing democracy: Congress news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)