Jagjit Singh Dallewal: किसान नेता डल्लेवाल के आमरण अनशन का 72वां दिन, जनता से कि खास अपील
डल्लेवाल ने कहा, ‘‘किसान भाइयों, कल हरियाणा के किसान भाई हरियाणा के अलग-अलग जिलों के खेतों से पानी लेकर खनौरी आए थे।’’
Jagjit Singh Dallewal News In Hindi: पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को 13 फरवरी को एक साल पूरा होने जा रहा है। ऐसे में अब किसानों ने 11 से 13 फरवरी तक होने वाली किसान महापंचायतों को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, क्योंकि 14 फरवरी को चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के साथ किसानों की बैठक है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल आज 72वें दिन में प्रवेश कर गई है। इसके साथ ही आज उन्होंने 2.19 मिनट का वीडियो संदेश जारी कर लोगों को महापंचायत में शामिल होने का न्योता दिया है।
डल्लेवाल ने कहा, ‘‘किसान भाइयों, कल हरियाणा के किसान भाई हरियाणा के अलग-अलग जिलों के खेतों से पानी लेकर खनौरी आए थे।’’ यह एक बहुत बड़ा काम है. कौन हमारे लिए पीने का पानी लाया? इसके लिए हम हरियाणा के किसानों के आभारी हैं। 12 फरवरी को किसान महापंचायत का कार्यक्रम दिया गया है।
मैं आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि देशभर से किसान यहां आए हैं। यहां आपकी उपस्थिति हमें ऊर्जा, शक्ति और ताकत देती है। भले ही हमारा शरीर बैठक में जाने के लिए तैयार न हो। लेकिन शायद उस ऊर्जा के कारण हम उस बैठक में शामिल हो पाएंगे और वहां जाकर अपनी बात मजबूती से रख पाएंगे। हम आप सभी से इस महापंचायत में शामिल होने का अनुरोध और अपील करते हैं। मैं एक बार फिर हरियाणा के किसानों को पानी लाने के लिए धन्यवाद देता हूं।
जगजीत सिंह डल्लेवाल अब किसानों द्वारा खेतों से लाया गया पानी पी रहे हैं। मंगलवार को हरियाणा के 50 गांवों के किसान अपने खेतों में लगे ट्यूबवेल से पानी लेकर खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे। जबकि 6, 8 और 10 फरवरी को हरियाणा से किसानों के बड़े जत्थे पानी लेकर खनौरी मोर्चा पर पहुंचेंगे।
बॉर्डर पर पहुंचे किसान नेताओं ने कहा कि डल्लेवाल पिछले 71 दिनों से सिर्फ पानी पीकर शारीरिक कष्ट सहन कर रहे हैं, ताकि किसानों की जमीन और किसानों की अगली पीढ़ी को बचाया जा सके।
किसानों का मानना है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल को उन्हीं खेतों का पवित्र जल पीना चाहिए जिसके लिए वह सत्याग्रह कर रहे हैं। किसान नेताओं ने कहा कि यह सिर्फ पानी का मुद्दा नहीं है, बल्कि हजारों किसानों की भावनाओं का मामला है। जिन लोगों को लगता है कि एमएसपी गारंटी कानून पारित कराने के लिए चल रहे किसान आंदोलन-2 में सहयोग करना जरूरी है।
किसान नेताओं ने सभी किसानों से 11 फरवरी को रतनपुरा, 12 फरवरी को खनौरी तथा 13 फरवरी को शंभू मोर्चा में होने वाली महापंचायतों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।
(For more news apart from 72nd day of farmer leader Dallewal fast unto death News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)