Punjab budget news: वित्त मंत्री हरपाल चीमा पेश कर रहे हैं पंजाब का बजट, जानें क्या है खास
पंजाब सरकार ने अपने खजाने से क्या निकाला?
Punjab budget 2024-25 news in hindi: पंजाब सरकार आज विधानसभा में वर्ष 2024-25 के लिए अपना तीसरा बजट पेश कर रही है। बता दें कि प्रदेश के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा बजट पेश कर रहे हैं। सभी घोषणाएं आगामी लोकसभा, नगर निगम और पंचायत चुनाव को ध्यान में रखकर की जाएंगी। आज पेश होने वाले पंजाब के बजट पर सबकी नजर रहेगी, लोगों को काफी सुविधाएं मिलने की भी उम्मीद है,..
बता दें कि 11.18 AM पर वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बजट पेश करना शुरू किया। इससे पहले उन्होंने पिछले 2 साल की रिपोर्ट साझा की । उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, 'जिस दिन चलता हूं उस दिन मंजिल नजर आती है, मेरी आंखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा।' उन्होंने सरकार की उपलब्धियां साझा करते हुए कहा कि कर राजस्व की दर 2012 से 2017 तक केवल 7% और फिर 2017-22 तक 6% थी। अभी मौजूदा सरकार में यह दर 13% थी।
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 8 लाख नागरिकों को सेवाएं प्रदान की गयी। ग्लोबल हेल्थ समिट 23 में पंजाब ने पहला स्थान हासिल किया।
40437 युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। प्रतिदिन अनुमानित 55 नौकरियां प्रदान की जा रही हैं।
केंद्र ने पंजाब के प्रति उदासीनता दिखाई है, जिसमें स्वास्थ्य मिशन, ग्रामीण विकास फंड आदि के 8,000 करोड़ रुपये रोक दिए गए हैं।
चालू वर्ष में विकास दर 9.41% रही है।
पंजाब सरकार ने अपने खजाने से क्या निकाला?
वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने पेश किया पंजाब का बजट
- वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कुल बजट 2 लाख 4 हजार 918 करोड़ रुपये
- कृषि एवं किसान कल्याण के लिए 13 हजार 784 करोड़ रुपये प्रस्तावित
- फसल विविधीकरण योजनाओं के लिए 575 करोड़ रुपये
- किसानों को बिजली सब्सिडी के लिए 9330 करोड़ रुपये प्रस्तावित
- मृदा एवं जल संरक्षण के लिए 194 करोड़ रुपये का बजट,
- 150 ब्लॉकों में से 114 ब्लॉकों को डार्क जोन घोषित किया गया।
- मुफ्त राशन योजना के लिए सरकार ने 250 करोड़ रुपये का बजट रखा
- वित्तीय वर्ष 2024-25 में वन संरक्षण प्रयासों के सहयोग हेतु 263 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया
- वित्तीय वर्ष 2024-25 में शिक्षा क्षेत्र के लिए 16,987 करोड़ रुपये का बजट परिव्यय प्रस्तावित किया गया है, जो कुल व्यय का लगभग 11.5 प्रतिशत है।
(For more news apart from Finance Minister Harpal Cheema is presenting the budget of Punjab News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)