Moga Petrol Pump Close News: मोगा में पैरी फैरी पेट्रोल पंप यूनियन का बड़ा फैसला, सभी पेट्रोल पंप आज और कल रहेंगे बंद

राष्ट्रीय, पंजाब

पेट्रोल पंप मालिकों vsसभी पेट्रोल पंप 5 जुलाई ओर 6 जुलाई को बंद करने का ऐलान किया गया।

Moga Petrol Pump Close for two days, latest Punjab News in hindi

Moga Petrol Pump Close News In Hindi: सरकार के पी डब्लू डी विभाग की ओर से पेट्रोल पंप मालिकों को 2006 से लेकर 2024 तक के लाखों रुपए का बकाया राशि भुगतान के लिए कहा गया। जिसको लेकर सभी पेट्रोल पंप 5 जुलाई ओर 6 जुलाई को बंद करने का ऐलान किया गया।

यह जानकारी देते हुए यूनियन के अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह ने कहा कि पेट्रोल पंप पर अंदर आने ओर जाने के लिए जो जगह जी टी रोड से आती है उकसा पी डब्लू डी विभाग की तरफ से एक साल का किराया लिया जाता है। जिसका एग्रीमेंट कंपनियों के साथ होता है, पिछले 2006 से उन्हें किसी भी सरकार की ओर से कोई भी नोटिस नहीं आया।

इस बार मोगा जिला के सभी पेट्रोल पंप मालिक को पर्सनल नोटिस भेज कर पेमेंट करने के लिए कहा गया। जिसमें अलग-अलग पंप के अलग-अलग पैसे है किसी का 7 लाख किसी का 12 लाख, उनका कहना है कि इस दौरान आए नोटिस में पंप मालिक को एक दम इतनी पेमेंट देना मुश्किल है जो सरकार ने नोटिस पंप मालिक को दिए है वह कंपनियों को भेजने चाहिए थे उनका एग्रीमेंट कंपनियों के साथ है ना के पंप मालिको के साथ। वहीं उन्होंने सरकार को इसको लेकर चेतावनी भी जारी की है कि अगर उनकी मांगे पूरी न की गई तो हड़ताल आगे भी बढ़ सकती है।

खैर इस ऐलान के बाद लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में देखना होगा की कब तक ये हड़ताल खत्म होती है।

(For More News Apart from Moga Petrol Pump Close for two days update news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman hindi)